Breaking दतिया

मरसैनी बुर्जग एवं भगुआपुरा मार्ग पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

*दतिया ब्रेकिंग/*

*मरसैनी बुर्जग एवं भगुआपुरा मार्ग पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा*
=================
दतिया, 30 अक्टूबर 2021/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दतिया जिले की सेवढ़ा तहसील में माँ रतनगढ़ माता मंदिर पर दीपावली की दौज पर लाखों की संख्या में श्रृद्धालुओं के आवागमन की संभावना को देखते हुए जिला दण्ड़ाधिकारी श्री संजय कुमार ने जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दण्ड़ प्रक्रिया 1973 की धारा 144 के तहत् प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। जारी आदेश में उल्लेख किया है कि ग्राम मरसैनी बुजुर्ग, भगुवापुरा, मार्ग पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड़ संहिता की धारा 188 के तहत् वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उल्लेखनीय है सेवढ़ा तहसील में सिंध नदी पर स्थित पुल बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो जाने एवं नदी का जल स्तर अधिक होने और नदी में बढ़ी संख्या में मगरमच्छांे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्राम मरसैनी बुजुर्ग, भगुआपुरा मार्ग पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।

hindustan