त्योहार हमारी संस्कृति की धरोहर है त्योहारों को भाई चारे के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए== एसआर पालिया थाना प्रभारी उन्नाव
दतिया// आगामी त्योहार जैसे की नवदुर्गा महोत्सव, दशहरा को देखते हुए जिला पुलिस विभाग सजग एवं सतर्क बना हुआ है!
जिले के प्रत्येक थाने पर शांति समिति की बैठक आयोजन कर थाना प्रभारियों द्वारा पत्रकार, समाजसेवी, विशिष्ट जनों के साथ आगामी त्योहारों को लेकर शांति ,सद्भावना एवं हर्ष उल्लास के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन कर त्योहार मनाने के संदर्भ में विचार विमर्श किया जा रहा है!
इसी के चलते दतिया जिले के उन्नाव थाना में मंगलवार को थाना प्रभारी एसआर पालिया के दिशा निर्देशन में शांति समिति की बैठक की गई इस बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने चर्चा के दौरान कहा त्योहार हमारी संस्कृति की धरोहर है और त्योहारों को भाई चारे के साथ मिलकर हर्ष उल्लास के साथ मनाना चाहिए!
साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए त्योहार मनाते हुए 2 गज दूरी मास्क जरूरी पर विशेष ध्यान दें! आदि विशेष बातों पर चर्चा की गई!
शांति समिति की बैठक के दौरान सरपंच लक्ष्मण सिंह यादव, समाजसेवी अटल पटेरिया, पूर्व सरपंच दिनेश शुक्ला , गोटी राम यादव, मंजेश पटेल, पत्रकार अजीत तिवारी, पत्रकार लोकेश मिश्रा, जितेंद्र सहारिया आदि लोग उपस्थित रहे!



