Breaking दतिया

दतिया श्री संजय कुमार के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया श्री डी एन त्रिवेदी के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री के. अल. भगोरा

आज दिनांक 05/10/2021 को कलेक्टर महोदय दतिया श्री संजय कुमार के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया श्री डी एन त्रिवेदी के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री के. अल. भगोरा के निर्देशन में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री ध्वनि भदौरिया के द्वारा व्रत्त दतिया (अ) में अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें

1) कृषि मंडी न्यू कलेक्ट्रेट दतिया के पास शीला पत्नी भंवर सिंह कंजर, उम्र 65 वर्ष, निवासी झड़िया कंजर डेरा के कब्जे से 03 बल्क लीटर कच्ची मदिरा

2) जिला अस्पताल दतिया के पीछे रूपा पत्नी प्रेम सिंह कंजर, उम्र 51 वर्ष, निवासी झड़िया कंजर डेरा के कब्जे से 03 बल्क लीटर कच्ची मदिरा

3) भांडेर रोड, पावर हाउस के पास दतिया पर रानी पत्नी रघुवीर कंजर, उम्र 26 वर्ष, निवासी झड़िया कंजर डेरा के कब्जे से 11 बल्क लीटर कच्ची मदिरा

4) करन सागर दतिया पर सुमन पत्नी बृजेश कंजर, उम्र 22 वर्ष, निवासी झड़िया कंजर डेरा के कब्जे से 11 बल्क लीटर कच्ची मदिरा

जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिनमें कुल 28 बल्क लीटर कच्ची मदिरा जप्त की गई जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 5600 रुपए है

उक्त कार्यवाही में आरक्षक संजय शर्मा, मनीष यादव, रवि बिसारिया एवं वाहन चालक रविंद्र पाल का सराहनीय योगदान रहा।

hindustan