*लखीमपुर में किसानों की हुई हत्याओं को लेकर दतिया के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने अपर कलेक्टर शिखादीप को ज्ञापन सौंपा*
दतिया-आज दिनांक 05-10-21को ज्ञापन कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में सोपा ज्ञापन
ज्ञापन निम्न प्रकार है
दतिया-(1) उत्तर प्रदेश लखीमपुर में हुई किसानों की हत्या को हुई जगन हत्या के विरोध में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं उनके पुत्र व भा जा पा के कार्यकर्ताओं को शीघ्र गिरफ्तार किया जावे
(2) मृतक किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त करने जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा अपमानित ब्योहार करते हुए गिरफ्तार कर सीतापुर की सर्किट हाउस में बंद कर दिया उनके साथ जिन पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरोद्ध कार्यवाही की जावे।
ज्ञापन सौंपने बाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, बरिष्ठ कांग्रेस नेता नारान बाबूजी पूर्व सहकारी बैंक उपाध्यक्ष प्रदीप गुर्जर,विष्णू प्रताप सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग संजू दांगी सिंधबारी,जिला मीडिया चेयरमैन दतिया अशोक श्रीवास्तव,महेंद्र प्रजापति जनपद सदस्य,बिक्रम दांगी तैडोत,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मे किसान आंदोलन मे जो किसान काले क़ानून के बिरोध मे धरने पर बैठें थे उन्ही किसानो के ऊपर भाजपा के लोगो ने सत्ता मे चूर होकर अपनी गाड़ी के नीचे कुचल दिया उसी हादसे मे शहीद हुए किसानो को दतिया युवा कांग्रेस द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय से चलकर बाजार होते हुए केंडल मार्च निकाला गया एबं शहीद इस्मारक पर शहीद हुए किसानो को श्रद्धांजलि दी गईं श्रद्धांजलि मे कांग्रेस के सेकड़ो कारकर्ता उपस्थित हुए
अमरीश बाल्मीक
अनुसूचित जाति
युवा जिलाध्यक्ष
दतिया मध्य प्रदेश
जय हिन्द






