Breaking ग्वालियर

डबरा ब्रेकिंग//बिलौआ मार्केटिंग क्रेशर से निकलने वाले काली गिट्टी से भरे डंपरों पर प्रशासन की बेड़ियां।

डबरा ब्रेकिंग//बिलौआ मार्केटिंग क्रेशर से निकलने वाले काली गिट्टी से भरे डंपरों पर प्रशासन की बेड़ियां।

डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा ने बिलौआ पहुंचकर क्रेशर मार्केट से काली गिट्टी का परिवहन करने वाले लगभग एक दर्जन डंपरों को रोककर काली गिट्टी परिवहन से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं ठीक है एक हफ्ते पहले भी तहसीलदार रामनिवास सिकरवार ने गिट्टी से भरे तीन डंफरों को ओवरलोडिंग के मामले में जप्त कर डबरा तहसील परिसर में रखबा थे जिनकी अभी भी जांच लंबित है वही आज दोपहर पटवारी आर आई राजस्व तहसीलदार रामनिवास सिकरवार एवं एसडीएम प्रदीप शर्मा ने काली गिट्टी से भर कर जा रहे एक दर्जन नंबरों को रोककर जांच शुरू कर दी है वही डंपरों चालक इस कार्रवाई का काफी विरोध करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं साथ ही चालकों द्वारा बनाया गये वीडियो में एसडीएम प्रदीप शर्मा से चालाक पूछ रहे हैं कि आपने हमारे वाहन क्यों रोके हैं जबकि वह गिट्टी लेकर अंडरलोड चल रहे हैं साथ ही विरोध कर रहे हैं कि बालौआ दखल नाके पर बिना रसीद दिए ₹100 लिए जा रहे हैं जिसकी शिकायत वह कई दिनों से कर रहे हैं उस पर आपके द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है इस बार एसडीएम प्रदीप शर्मा गोलमोल जवाब देते हुए देखे जा रहे हैं अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है वही डंपर चालक काफी संख्या में एकत्रित होकर प्रशासन की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

hindustan