
दतिया। तेज बारिश के कारण सिंध नदी उफान पर है तथा पूरे वेग से वह रही हैं, सनकुआँ का पुल धराशायी होने के बाद सेंवढ़ा में भय का माहौल हैं। मान्यता हैं कि जब सिंध उफान पर आती हैं तो उसके रौद्र रूप को शांत करने के लिए दतिया राज परिवार के सदस्य सिंध मैया की पूजा अर्चना कर चुनरी अर्पित करते है।
बुधवार को सिंध मैया के रौद्र रूप को शांत करने तथा राज परंपरा के निर्वाहन के लिए नागरिकों के साथ सेवढ़ा के पवित्र सनकुआँ धाम पर दतिया राज परिवार के संरक्षक सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह एवं महारानी उमा कुमारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सिंध मैया का पूजन व आरती कर चुनरी पौशाक एवं श्रंगार अर्पित किया तथा मैया से रौद्र रूप को शांत करने की प्रार्थना की।




