दतिया। ब्रेकिंग,,,
*दतिया पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा।
*
राजघाट कॉलोनी निवास पर भाजपा *कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं आमजन की सुनी समस्याएं।*
इसके बाद गृह मंत्री शहर के स्थानीय *कार्यक्रमों में शामिल होंगे।* और दोपहर 12 बजे *स्टेडियम ग्राउंड में रामलीला व दशहरा* समिति की बैठक में भाग लेंगे।
*इस दौरान पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, योगेश सक्सेना, बलदेव राज बल्लू, बृजेश दुबे,* विजय झंडा गुरु, बृजेश दुबे, अंकित शर्मा, रिंकू दुबे, *जोली शुक्ला, अंकित शर्मा, कप्तान कुशवाहा, गोलू यादव, आकाश भार्गव* आकाश भार्गव सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद।




