Breaking दतिया भोपाल मध्यप्रदेश

स्वच्छता के प्रति जनता की सोच और व्यवहार में आया है बदलाव : मंत्री डॉ. मिश्रा

स्वच्छता के प्रति जनता की सोच और व्यवहार में आया है बदलाव : मंत्री डॉ. मिश्रा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गांधी जयंती और आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए अभियान का ही परिणाम है कि आज स्वच्छता के प्रति लोगों की सोच और व्यवहार में बदलाव आया है।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का सपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देखा था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सपनों को साकार करने में अथक परिश्रम कर रहे हैं। 2 अक्टूबर 2014 को प्रारंभ किए गए स्वच्छता अभियान से स्वच्छता के प्रति लोगों की सोच और व्यवहार में आये बदलाव से ही हमारे प्रदेश का इन्दौर स्वच्छता में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। साथ भोपाल सहित अन्य शहर भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

दतिया में आयोजित समारोह में भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा सिरौनिया विशेष रूप से मौजूद थी। इस अवसर पर श्री सुरेंद्र बुधौलिया पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल के साथ ही श्री राम बहादुर गुर्जर, श्री गिन्नी राजा परमार और अन्य उपस्थित थे।

hindustan