मध्य प्रदेश के दतिया जिले में कलेक्टर के फैसले से कुम्हारों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया है
कि नगर पालिका क्षेत्र में उन्हें कोई परेशानी भी नहीं है। इस फैसले से मिट्टी के दिए बनाने वाले लोगों के हौसले भी बुलंद होंगे। वे शहर आकर अपनी दुकान लगा सकेंगे।
दरअसल, दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने एक अभिनव पहल करते हुए जिले के नगरीय निकाय को निर्देशित किया है कि वे कुम्हारों से किसी तरह का कोई टैक्स ना लें और मिट्टी के सामान की बिक्री के लिए कुम्हारों को प्रोत्साहित करें।




