Breaking दतिया

रोटरी क्लब मिडटाउन ने की सहभागिता*

*रोटरी क्लब मिडटाउन ने की सहभागिता*

*विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा गांधी जयंती एंव विश्व अहिंसा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन मे रोटरी क्लब ने की सहभागिता।*

दतिया/आज दिनांक 2 अक्टूबर शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा गांधी जयंती एंव विश्व अहिंसा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया जिसमें रैली सुबह 9 बजे से रवाना हुई।प्रभात फेरी आजादी के अमृत महोत्सव एवं पान इंडिया के अंतर्गत आयोजित हुई जो रेस्ट हाउस चुंगी नाका से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक रैली का समापन हुआ। जिसमें रोटरी क्लब मिडटाउन ने की सहभागिता की रैली को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश महोदय श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा जी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश रावत , विशेष न्यायाधीश मधु सुदन मिस्र ,अपर न्यायाधीश ऋतुराज सिंह , अपर जिला न्यायाधीश अजय कांत पांडे , अपर जिला न्यायाधीश गंगाचरण शर्मा , जिला न्यायाधीश ए.डी.जी रोहित सिंह ,
मुख्य न्याय मजिस्ट्रेट हेमंत सिंह,
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भागर्व, धन्यजय मिश्रा, रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन अध्यक्ष पंकज जड़िया ,वरिष्ठ रोटेरियन मनोज द्विवेदी जी, क्लब सचिव डॉ दिनेश समनानी,अन्य रोटेरियन सहित,विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी अंकिता शांडिल्य,
रैली में एनसीसी ,पुलिस विभाग, पीएलवी सहितआदि विभागो के लोग सम्लित रहे।।

hindustan