Breaking दतिया

वरिष्ठजनों का सम्मान हर दिन हर पल हमारे मन में होना चाहिए। हिरेंद्र सिंह कुशवाहा

वरिष्ठजनों का सम्मान हर दिन हर पल हमारे मन में होना चाहिए। हिरेंद्र सिंह कुशवाहा
वरिष्ठजन हमारे लिए ईश्वर का अवतार होते हैं। डॉ कपिल देव आर्य
मानव जन कल्याण संस्था द्वारा
वरिष्ठजनों को किया गया सम्मानित
दतिया/दिनांक 1 अक्टूबर 2021 को संस्था द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के पावन अवसर पर भागवती आश्रम में आवासीय वरिष्ठजनों का पुष्प हार, प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सभी का सम्मान अपने संस्थान में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री हिरेंद्र सिंह कुशवाहा जी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कपिल देव आर्य जी मनोरोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज दतिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ संगीता भटनागर प्राचार्य कन्या महाविद्यालय, श्री जितेन्द्र गौतम गुरु, अभय नेताजी गहोई सेना प्रमुख, कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार गौतम द्वारा किया गया, इस अवसर पर भागवती आश्रम में आवासीय वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ कपिल देव आर्य जी के द्वार सभी वरिष्ठ जनों का स्वास्थ परिक्षण किया गया और संस्था संचालक द्वारा कहा गया कि वरिष्ठजनों का एक साथ व्यापक रूप मैं सम्मान करना चाहते थे किंतु कोरोना महामारी के चलते सरकार के दिशा निर्देशों का पालन और सम्मान करते हुए तथा जन सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए वे छोटे रूप में ही कार्यक्रम को संपादित किया गया। उनके द्वारा सभी वरिष्ठजनों और सहयोगियों के प्रति सम्मान और आदर व्यक्त करते हुए समाज में वर्तमान में भी व्याप्त चुनौतियों से संघर्ष करने हेतु और अधिक जनसेवियों से सहयोग हेतु आगे आने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत श्री गौतम द्वारा किया गया। आश्रम में आवासीय माता जी के द्वारा गीत प्रस्तुत किया। व संस्था संचालक द्वारा समस्त अतिथियों एवं वरिष्ठजनों के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर श्रीमति राजवती, मयंक गौतम, अरविंद कुमार, कौशल, कु0 अर्पिता, एवं आवासीय दिव्यांग वृद्ध जन आदि उपस्थित रहे।

hindustan