Breaking दतिया

दतिया की सभी शासकीय खबरें 25 ग्रामों में नलों के माध्यम से मिलने लगा पेयजल

दतिया की सभी शासकीय खबरें 25 ग्रामों में नलों के माध्यम से मिलने लगा पेयजल


25 ग्रामों में नलों के माध्यम से मिलने लगा पेयजल
दतिया, 30 सितम्बर 2021/ दतिया जिले में बाढ़ के कारण बड़ौनकलां समूह नल जल योजना जिसका संचालन जल निगम द्वारा किया जा रहा था। सिंध नदी पर बने इंटेकबैल वह जाने के कारण 61 ग्रामों की समूह जल प्रदाय योजना पूर्णतः घ्वस्त हो गई थी। जिसमें से 25 ग्रामों में जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि समूह नलजल योजना के 61 ग्रामों में 31 टंकियों से पूर्व में जल प्रदाय किया जा रहा था। इन 31 टंकियों में तत्काल स्त्रोत निर्माण एवं पंप स्थापित कर जल निगम के माध्यम से 10 टंकियों को भरकर जल प्रदाय किया जा रहा है। 19 ग्रामों में से तथा 6 पुरानी योजनाओं के माध्यम से कुल 25 ग्रामों में नलों के माध्यम से जल प्रदाय शुरू किया गया है। विभाग द्वारा 20 सफल स्त्रोत्र भी निर्मित किए गए है। 61 ग्रामों मंे से 25 ग्रामों में जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया गया हैै।
क्रमांक 362
——00000—–
सुकन्या समृद्धि योजना, बाल आरोग्य संर्वद्धन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
दतिया, 30 सितम्बर 2021/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरूवार को जिला बाल संरक्षण कार्यालय दतिया में सुकन्या समृद्धि योजना, बाल आरोग्य संर्वद्धन कार्यक्रम एवं विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविन्द उपाध्याय द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासन के मंशानुसार सुकन्या समृद्धि योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाये जाने को कहा इस अवसर पर डाक विभाग दतिया से उपस्थित हुए अधिकारिायें द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के नियम निर्देश एवं हितग्राहियों को होने वाले लाभों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बाल आरोग्य संर्वद्धन कार्यक्रम अंतर्गत सतत् निगरानी एवं मूल्यांकन हेतु सम्पर्क एप्लेकेशन अंतर्गत एमएएम एवं एसएएम बच्चों की जानकारी अद्यतन करने एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को सामान्य पोषण स्तर में लाने हेतु सतत् प्रयास करने के भी निर्देश दिए। श्री उपाध्याय ने विभाग द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिरण योजना, उषा किरण योजना, सीएमसीएलडीपी, लाडो अभियान, शौर्यादल आदि योजनाओं की भी प्रगति की समीक्षा की एवं संबंधित कर्मचारियों को योजनाओं संबंधी लक्ष्य पूर्ति तथा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निेर्दशित किया।
इस अवसर पर इन्दरगढ़ परियोजना अधिकारी श्री हरनौद शर्मा, श्री राजेन्द्र गुर्जर सेवढ़ा, श्री विजय पडेरिया दतिया ग्रामीण दो, श्रीमती प्रतिमा पाठक दतिया शहरी, श्रीमती अनुराधा दुबे दतिया ग्रामीण 1 विभाग के समस्त पर्यवेक्षक एवं आईसीपीएस के अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
क्रमांक 363
——00000—–
30 सितम्बर तक 647.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दतिया, 30 सितम्बर 2021/ अधीक्षक भू-अभिलेख दतिया से प्राप्त जानकारी अनुसार 01 जून 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक जिले में कुल 647.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें दतिया में 750 मि.मी., सेवढ़ा में 611 मी. और भाण्ड़ेर में 582 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में कुल 586.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें दतिया में 662 मि.मी., सेवढ़ा में 602 मि.मी. और भाण्ड़ेर में 495 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। 30 सितम्बर 2021 को जिले में 1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें सेवढ़ा में 3 मि.मी., दतिया, और भाण्ड़ेर में वर्षा की स्थिति निल रही। गत वर्ष आज दिनांक को जिले में वर्षा की स्थिति निल थी। जबकि जिले कि औसत सामान्य वर्षा 870.8 मि.मी. है।
क्रमांक 364
——00000—–
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से चार व्यक्तियों को उपचार हेतु राशि स्वीकृत
दतिया, 30 सितम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से चार व्यतियों को उपचार हेतु राहत राशि स्वीकृत की गई है। जिन व्यक्तियों को उपचार हेतु राहत राशि स्वीकृत की गई है उनमें शिवगिर मार्ग के पास रिछरा फाटक दतिया निवासी श्रीमती महामाया शर्मा पति बृजकिशोर शर्मा को 2 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 29 रिलायंस टावर के पास हनुमान गढ़ी दतिया निवासी श्री अनुज शर्मा पिता श्री जयप्रकाश शर्मा को एक लाख रूपये, राजगढ़ गेट लिटोरिया वाली गली दतिया निवासी श्री महेश कुमार श्रीवास्तव पिता श्री राधेश्याम को 60 हजार रूपये और ग्राम सदका तहसील भाण्ड़ेर जिला दतिया निवासी श्री इन्द्रदमन पिता श्री बीरबहादुर गुर्जर को 50 रूपये के नाम शामिल है।
क्रमांक 365
——00000—–
मुख्मयंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान वर्चुअल माध्यम से 2 अक्टूबर को करेंगे भूमि संबंधी ”आशय पत्रों” का वितरण
दतिया, 30 सितम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा जन कल्याण सुराज अभियान कार्यक्रम अंतर्गत वर्चुअल माध्यम से 2 अक्टूबर 2021 को दोपहर 1 बजे वृन्दावन गार्डन सीतासागर दतिया में जिले के पात्र उद्यमियों को औद्यौगिक क्षेत्र, गंधारी में अपना उद्यम स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन किये जाने संबंधी ”आशय पत्रों” का वितरण करेंगे। पूर्व में इस कार्यक्रम आयोजन 30 सितम्बर 2021 को किया जाना था। जो स्थगित हो गया था।
क्रमांक 366
——00000—–
1 अक्टूबर को विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी
दतिया, 30 सितम्बर 2021/ 11 केव्ही इंडस्ट्रियल फीडर पर पोस्ट-मानसून मैन्टीनेन्स कार्य किये जाने के कारण 1 अक्टूबर 2021 को 11 केव्ही इंडिस्ट्रियल फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक बंद रहेगी। सहायक यंत्री म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. दतिया शहर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी उनमें इण्डस्ट्रियल एरिया, निचरौली रोड़, आदिवासी बस्ती, वक्सी के हनुमान से संबंधित क्षेत्र शामिल है। विद्युत सप्लाई का समय आवश्यकतानुसार घटाया बड़ाया जा सकता है।
क्रमांक 367
——00000—–
महत्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर को जिले में शुष्क दिवस रहेगा
दतिया, 30 सितम्बर 2021/ कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी श्री संजय कुमार ने 2 अक्टूबर 2021 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दतिया जिले में पूर्णतः शुष्क दिवस रखे जाने के आदेश जारी किए है।
कलेक्टर ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) एवं कंडिका क्रमांक 42.2 के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोक हित शांति मंे 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दतिया जिले में पूर्णतः शुष्क दिवस रखे जाने के आदेश जारी किए है। इस अवधि में दतिया जिले की समस्त, देशी, विदेशी मदिरा दुकाने, भांग दुकाने, होटल वाॅर (एफएल-3), रेस्तरां (एफएल-2) से मदिरा/भाग का विक्रय एवं देश्ज्ञी मदिरा मद्य भण्ड़ागार के मदिरा/भांग का प्रदाय/परिवहन निषिद्ध किया गया है।
क्रमांक 368
——00000—–
जिले में अवैध खनिज, परिवहन को रोकने हेतु एक अतिरिक्त खनिज जांच नाका स्थापित
दतिया, 30 सितम्बर 2021/ जिले में अवैध खनिज परिवहन रोकने एवं सतत् निगरानी किये जाने हेतु चार खनिज जांच नाके स्थापित किए गए है। जिले में एक अतिरिक्त जांच नाका और स्थापित किया गया है। कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि रेत ठेकेदार द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर भिण्ड़ जिले के बेडागांव के नीचे दतिया जिले की सीमा में अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु एक अतिरिक्त खनिज नाका स्थापित किया जाने का आग्रह किया था । जिसके तहत् भिण्ड़ जिले की बेडागांव के नीचे विजोरा मौजा दतिया जिले की सीमा में तहसील सेवढ़ा में अतिरिक्त खनिज नाका स्थापित किया गया है। इस नाके पर 24 घंटे अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दल द्वारा जांच नाके पर खनिज का अवैध परिवहन पाए जाने पर संबंधित वाहन को पुलिस बल की सहायता से नजदीकी थाने पर सुरक्षा में रखवाकर प्रतिवेदन खनिज शाखा दतिया में आगामी दिवस तक प्रस्तुत करेंगे।
क्रमांक 369
——00000—–
कोरोना की सैंपलिंग इन स्थानों पर होगी आज
दतिया, 30 सितम्बर 2021/ कोरोना के संक्रमण की जांच 1 अक्टूबर 2021 को विभिन्न स्थानों पर जांच दल द्वारा सैंपलिंग का कार्य किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया डाॅ. आरबी कुरेले से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाण्ड़ेर के पण्ड़ोखर थाना वैरियर पर में टीम ए डाॅ. राजेन्द्र सोनी, डाॅ. देवेन्द्र वर्मा की टीम द्वारा सैंपलिंग की जायेगी। विच्छोंदना वार्डर के पास टीम बी डाॅ. बबीता गुप्ता, डाॅ. अंजनी गुप्ता द्वारा, सेवढ़ा में ग्राम मंगरौल बार्डर पर टीम ए डाॅ. केएन गुप्ता, डाॅ. हरेन्द्र सिंह यादव द्वारा, इन्दरगढ़ में ग्राम लांच बार्डर पर डाॅ. पवन साहू, डाॅ. राजेश उपाध्याय द्वारा सैंपलिंग की जायेगी।
दतिया ग्रामीण के तहत् गोराघाट थाना वैरियर पर टीम ए डाॅ. अविनाश शर्मा, डाॅ. मंजू वर्मा, डाॅ. संजय बोहरे द्वारा, दतिया ग्रामीण पर टीम बी के डाॅ. आनंद प्रजापति एवं डाॅ. अंजली गुप्ता द्वारा, दतिया शहर में बस स्टैण्ड़, राजगढ़ चैराहे के पास एवं प्लान अनुसार दतिया शहरी कोविड पाॅजीटिव क्षेत्र औषधी वितरण (वार्ड 25 से 36 तक) टीम ए के श्री मुकेश शाक्य, श्री राकेश्ज्ञ द्धिवेदी द्वारा जबकि बी टीम द्वारा द्वारा सेवढ़ा चुंगी, किला चैक के पास एवं प्लान अनुसार दतिया शहरी कोविड पाॅजीटिव क्षेत्र, औषधी वितरण एवं सेंपलिंग (वार्ड 1 से 24 तक) सैंपलिंग का कार्य डाॅ. इस्लाम खाॅन, डाॅ. शिवांगी गतवार एवं श्री हर्षित जाटव एलटी द्वारा किया जायेगा।
क्रमांक 370
——00000—–
महिलाओं द्वारा संचालित आजीविका कैंटीन का हुआ शुभारंभ
दतिया, 30 सितम्बर 2021/ स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाये जाने हेतु आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाया जा रहा है।
प्रधान प्रशासकीय समिति भाण्डे़र श्रीमती जशोदा परिहार ने जनपद पंचायत भाण्ड़ेर परिसर में स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित होने वाली आजीविका कैंटीन का शुभारंभ किया। जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती संतमती खलकों ने इस मौके पर बताया कि उक्त कैंटीन का संचालन माँ शेरों वाली महिला स्व-सहायता समूह ग्राम सिमथरा द्वारा संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की आजीविका कैंटीन जिले के अन्य स्थानांे पर भी संचालित की जाएगी। इस अवसर पर जनपद ंपंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस भटनागर, लघु उद्यमिता श्रीमती नीतू शर्मा, विकासखंड प्रबंधक सुश्री योगिता सक्सैना, श्री विनय पोरवाल, श्री अतुल खरे, श्री धमेन्द्र श्रीवास्तव, श्री राजेन्द्र अहिरवार, श्री बहादुर सिंह सहित विभिन्न ग्रामों की महिला स्व-सहायता समूह की महिलायें आदि उपस्थित थे।
क्रमांक 371
——00000—–
// खुशियों की दांस्ता //
मसाला उद्योग शुरू कर समूह की महिलाएं हुई आत्म निर्भर
दतिया, 30 सितम्बर 2021/ महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरूषो ंसे पीछे नहीं है वशर्ते उन्हें सही समय पर मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलने पर वह बेहतर कार्य कर सकती हैै। यह सब कर दिखाया है दतिया जिले की आजीविका मिशन के तहत् निर्मित स्व-सहायता समूह की महिलाआंे ने।
दतिया जिले के ग्राम मुरेरा में आजीविका मिशन के सहयोग से डाॅ अम्बेड़कर स्व-सहायता समूह की 12 महिलाओं ने गांव में ही मसाला निर्माण ईकाई शुरू कर दी। इसके लिए आजीविका मिशन द्वारा एक लाख रूपये की राशि बैंक लिकेंज के रूप में उपलब्ध कराई। इस राशि से समूह की महिलाओं ने मसाला निर्माण की यूनिट शुरू की है। समूह की महिलायें मसाला वाहुल्य उत्पाद जिलों से धनिया, हल्दी, अदरक, मिर्ची, सूखे गर्म मसालेे संबंधित जिलों के संकुल स्तरीय संगठनों से सीधे खरीदकर मसालों का निर्माण निर्माण शुरू कर दिया है। इस कार्य से समूह की महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा।
डाॅ. अम्बेड़कर स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती किशोरी गौतम ने बताया कि इनकी मसाला निर्माण ईकाई का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि मसाला निर्माण की ईकाई शुरू होने से 11 अन्य महिलाओं को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त होगा। जिससे हम आर्थिक रूप से सशक्त होगे और परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। श्रीमती किशोरी गौतम ने बताया उनके समूह द्वारा निर्मित किए जाने वाले मसालों की गुणवत्ता एवं शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जिससे बाजार की प्रति-स्पर्धा में उपभोक्ताओं को वाजिब दाम पर शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण मसाले मिल सके।
——00000—–

// खुशियों की दांस्ता //
अमित को मिली अनुकंपा नियुक्ति दुख की घड़ी में परिवहार का सहारा बनी
दतिया, 30 सितम्बर 2021/ दतिया नगर के हाई स्कूल होलीपुरा में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदस्थ स्वर्गीय श्री लाल सिंह प्रजापति की मई माह 2021 में कोविड के कारण मृत्यु हो गई थी। इनकी मृत्यु हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस दुख की घड़ी में राज्य शासन एवं जिला प्रशासन की पहल पर स्वर्गीय लाल सिंह प्रजापति के पुत्र श्री अमित कुमार प्रजापति को हायर सेकेण्ड्री स्कूल बड़ौनी में प्रयोगशाला शिक्षक के रूप में अनुकंपा नियुक्ति प्रदाय की। अनुकंपा नियुक्ति मिलने पर पांच सदस्यीय परिवार के भरण पोषण में अब समस्या नहीं आयेगी। अनुकंपा नियुक्ति मिलने पर श्री अमित कुमार प्रजापति ने बताया कि दुख की घड़ी में राज्य शासन, जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही कर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दी है वह उसके लिए आभारी है। अगर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलती तो उनके परिवार के भरण पोषण की समस्या आ खड़ी होती। लेकिन अब स्थिति ऐसी नहीं है।
——00000—–

sangam