*भांडेर विधानसभा के ग्राम बुहारा में 01-10-21 को कांग्रेसियों का होगा सम्मान समारोह*
दतिया-भांडेर विधानसभा के ग्राम पंचायत बुहारा में 01-10-2021 शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया जी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी वगदा का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम मे *मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मान. फूल सिंह बरैया जी रहेंगे।*
कार्यक्रम में अध्यक्षता – *सेवड़ा विधायक मान. घनश्याम सिंह जी रहेंगे*
विशेष अतिथि – *जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष श्री अशोक दांगी बगदा जी रहेंगे।*
अतिथि *श्री डॉ टी.के.धर* ब्लॉक अध्यक्ष उनाव।
*श्री बालेन्द्र दांगी* कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष उनाव।
*श्री अतुल सोनी* कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष उनाव रहेंगे।
सम्मान समारोह उपरांत सहभोज का भी कार्यक्रम रखा गया है।
अतः समस्त उनाव ब्लाक के कांग्रेस पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
*आयोजक राजेन्द्र दांगी ग्राम पंचायत बुहारा*
*नोट ग्राम पंचायत बुहारा पहुंचने के लिए बीकर से (आड़ा गोला) इंदरगढ़ वाले रोड़ से 6 किलोमीटर दूर है*
*जिला मीडिया प्रभारी दतिया अशोक श्रीवास्तब*




