डबरा ब्रेकिंग//_ धान की फसल में लग रहे अज्ञात रोग से किसान चिंतित, कृषि विभाग ने मौके पर पहुंचकर किसानों को कराया जागरूक।
दरअसल इस बार धान की फसल में रोगों का प्रकोप फैल रहा है जिस कारण से धान की फसल नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई है कई खेतों में धान की फसल की बाल सफेद पढ़ने से नष्ट होती जा रही है वही फफूंदी रोग लगने से धान सूख रही है इसी को लेकर कृषि विभाग के अधिकारी किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए किसानों की खेतों पर पहुंचे जहां उन्होंने रोग से संबंधित जानकारी और दवाई छिड़काव का करी का बताते हुए समाधान कराया।




