Breaking ग्वालियर मध्यप्रदेश

ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह आबकारी उपायुक्त नरेश कुमार चौबे , सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोल

आज दिनांक 25- 09- 2021को जिला ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह आबकारी उपायुक्त नरेश कुमार चौबे , सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आमीन खान आबकारी उपनिरीक्षक डबरा एवं भितरवार, थाना करहिआ के थाना प्रभारी श्री सुरेंद्र सिंह कुशवाहा जी की संयुक्त टीम ने मुखिबर की सूचना पर कंजरो का डेरा चमेली का चक डूबा डुबही में कार्रवाई की जिसम 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 2000 kg गुड लहन एवम एक मोटर साइकिल जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 130000 रुपए आंकी गई है । इस कार्रवाई में 03 प्रकरण कायम किये गये, इस कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक प्रवीण उपाध्याय आबकारी उपनिरीक्षक निधि गुप्ता आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री सपना यादव आबकारी उपनिरीक्षक रवि शंकरयादव प्रधान आरक्षकओं में शिव नंदन शर्मा,रामचरण शर्मा, सुरेश सरल, महेंद्र सिंह गुर्जर आरक्षकओं में भरत सिंह ,राजेंद्र जोनवार,संजय भदोरिया रोशन लाल निबोरिया, अशोक जाटव, सुनील, सुरेंद्र सोलंकी , प्रकाश सखावर, रामप्रकाश शाक्य ,राजेंद्र अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही l लॉकडाउन के चलते अवैध मदिरा के परिवहन संग्रह ,निर्माण व विक्रय की रोकथाम व उस पर अंकुश लगाने हेतु एवम जहरीली शराब दुर्घटना की पुनरावृति न होने पाए इसके लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे जारी रहेगी

hindustan