Breaking भोपाल मध्यप्रदेश

नसरुल्लागंज छात्र-छात्राओ को वितरित की, खेल सामग्री

नसरुल्लागंज छात्र-छात्राओ को वितरित की, खेल सामग्री


नसरुल्लागंज क्षेत्र के लाडकुई हायर सेकेंड्री स्कूल मे प्रभारी प्राचार्य अंतरसिंह मेहरा ओर बीआरसी भूपेश शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओ को खेल सामग्री वितरित की गई।
    वही प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार स्कूल खोले जा रहे है इसके साथ ही प्रशासन द्वारा खेल सामग्री क्रय करने हेतु 25 हजार की राशि आवंटित की गई थी, जिससे खेल साम्रगी क्रय कर आज छात्र-छात्राओ को वितरित की गई।
बाइट- प्रभारी प्राचार्य, अंतरसिंह मेहरा लाड़कुई 

नसरुल्लागंज से पवन माहेश्वरी की रिपोर्ट।

hindustan