
दतिया।सिनावल थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया का कोतवाली थाना स्थानांतरण होने पर पुलिस स्टाफ और गणमान्य नागरिकों ने विदाई समारोह आयोजित किया।इसमें थाना स्टाफ पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी का फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और आमजनों का सहयोग होना बहुत जरूरी है।यही वजह रही कि वह क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगा पाए।उनके कार्यकाल में आमजनों का भरपूर सहयोग रहा।समाजसेवीयो ने कहा कि इनके कार्यकाल से लोगों को सीख लेना चाहिए,जिस तरह से उन्होंने पुलिस और आमजन के बीच में अपने दायित्व का निर्वहन किया है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि थाना प्रभारी ने हमेशा आए हुए लोगों की शिकायत का निराकरण किया है। उन्होंने ने कहा कि अपराधों पर अंकुश से लेकर परिसर के सौंदर्यीकरण से अपनी छाप छोड़ी है जिसे ग्रामीण सदा याद रखेंगे।इस मौके पर पुलिस स्टाफ सहित अनेक ग्रामीण समाजसेवी मौजूद रहे।




