
दतिया।कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में 58 आवेदनों पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा सहित जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।साथ ही जनसुनवाई में विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग,राजस्व, नामांतरण,बटवारा, बीपीएल, प्रधानमंत्री आवास दिलाने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिसके लिए कलेक्टर ने आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण के दिए निर्देश।



