Breaking दतिया

प्रभु दयाल कुशवाहा के निवास पर पहुंचे मप्र शासन के ग्रहमंत्री ,पिता के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की

प्रभु दयाल कुशवाहा के निवास पर पहुंचे मप्र शासन के ग्रहमंत्री ,पिता के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की


………………………………………….
दतिया के झिर का बाग प्रभु दयाल कुशवाहा के निवास पर पर पहुंचे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा प्रभु दयाल कुशवाहा के पिता तेजसिंह कुशवाहा के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदनाएं एवं हर संभव मदद करने का दिया भरोसा तथा श्री मंत्री ने वापसी में चिंटू कुशवाहा के विकलांग पुत्र को देखकर बच्चे की पेंशन एवं हर संभव मदद करने का दिया भरोसा एवं बच्चे की पेंशन के लिए तुरंत ही वार्ड के मेंबर भंमर सिंह से कहा जब तक इस बच्चे को पेंशन ना मिले मुझे बोलते रहना
साथ में पूर्व विधायक सेबढा प्रदीप अग्रवाल विपिन गोस्वामी, भांडेर पूर्व विधायक आसाराम अहिरवार, प्रभु दयाल कुशवाहा, कप्तान सिंह कुशवाहा, भंमर सिंह कुशवाहा, जसमन्त कुशवाहा, नेपाल कुशवाहा, मनोज कुशवाहा ,कल्लू कुशवाहा ,कल्लू यादव, भोलाराम कुशवाहा पंकज कुशवाहा, छोटू कुशवाहा नंदकिशोर कुशवाहा दीन दयाल कुशवाहा और भी मोहल्ला वासी उपस्थित रहे

hindustan