
दतिया।प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्युत विभाग परिसर दतिया में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनपी टीआई (नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) शिवपुरी द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड दतिया वृत के 40 कर्मचारी एवं अधिकारी रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ जीएम दतिया धर्मेन्द्र कौशिक द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। श्री कौशिक द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में घरेलू कनेक्शन उपभोक्ताओं को शासन द्वारा 1 किलोवाट पर रुपए 30,000., 2 किलोवाट पर रुपए 60,000. तथा 3 किलोवाट एवं इससे अधिक लोड के लिए रुपए 78,000. रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान जीएम ने कहा कि उपस्थित कर्मचारी एवं अधिकारी योजना से सम्बन्धित जानकारी एवं नियमों को जानें और अधिक से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना से लाभान्वित करें।
प्रशिक्षण असिस्टेंट डायरेक्टर एनपीटीआई शिवपुरी के श्री योगेश कुमार पालीवाल एवं विद्युत विभाग से सेवानिवृत आरके सिंह राठौर और बीएल सिंह उमराव द्वारा दिया गया। समापन के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सामग्री एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधीक्षण यंत्री सहित जिले के डीजीएम, मैनेजर, सहायक मैनेजर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।




