Breaking दतिया

इंदरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई ₹40,000 के इनामी हत्या के 4 आरोपी को गिरफ्तार किया*

*👉इंदरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई ₹40,000 के इनामी हत्या के 4 आरोपी को गिरफ्तार किया*
====================
*👉दतिया/* *पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़* द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं *गंभीर अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी* हेतु जारी निर्देश के पालन में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मोय* एवं *एसडीओपी सेवड़ा दीपक नायक* के मार्गदर्शन में टीआई परमानंद शर्मा के नेतृत्व में थाना इंदरगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए *अपराध क्रमांक 299 बटे 2001 धारा 302 ,323 ,294 ,34 ताही में विगत 10 माह से* हत्या के अपराध में *फरार चल रहे ₹40,000 के इनामी आरोपी गण* *कल्लू उर्फ कमल किशोर जाटव दीपक जाटव तिलक सिंह जाटव राम सिंह जाटव निवासी जिगनिया* *थाना इंदरगढ़ को आज 14 जुलाई 2022 को* समय करीब 12: 30 उनके 11 कांवर वाले खेत हार मौजा जिगनिया की कोठी से गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त आ लाजर कुल्हाड़ी लाठी जप्त किए गए आरोपी गढ़ पर *पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा अलग-अलग ₹10000 का इनाम घोषित था* आरोपी गढ़ द्वारा 14 /09/ 21 की रात्रि करीब 3:00 बजे मृतक काशीराम जाटव उम्र 70 साल निवासी *जिगरिया की लाठी-डंडों कुल्हाड़ी से मार पीट कर हत्या कर दी थी* वाह मृतक के नाती सोनू जाटव जिगनिया की मारपीट की थी जिससे वह घायल हो गया था *फरियादी सोनू जाटव निवासी जगनिया की रिपोर्ट पर से थाना* इंदरगढ़ अपराध *क्रमांक 299 / 21 धारा 302 ,323 ,294 ,34* ताही का *पंजीबद्ध* कर विवेचना में *लिया गया आरोपी गढ़ घटना 14/ 9/21 को काशीराम जाटव* निवासी जिगनिया की *हत्या कर घटना* दिनांक से फरार हो गए थे जिनकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे थे आरोपी गढ़ की गिरफ्तारी में *उक्त कार्रवाई इंदरगढ़ टीआई परमानंद शर्मा एवं उनकी पुलिस दलवल टीम की सराहनीय भूमिका रही*

sangam