*कुसोली पहुंची विधायक पुत्री,मांडवी राजा
*
भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुसौली में विगत दिनों युवक कांग्रेस नेता श्री जितेन्द्र जीतू यादव जी के पूज्य पिताजी के अस्कमात दुःखद निधन पर आज उनके निज निवास पर सेवड़ा विधायक कुंवर घनश्याम सिंह जूदेव जी की पुत्री मांडवी राजा (बेटी राजा) परिवारजनों से मुलाकात कर स्व.रामसेवक यादव के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित कि शोक संवेदनाएं व्यक्त किए! फिर उसके बाद,गुल मऊ रामवीर सिंह दांगी सिंचाई अध्यक्ष यहां बेटी राजा साल श्रीफल के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया,साथ जंडेल बुंदेला के निज निवास पर भी स्वागत किया गया। गिर्राज बुदेला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे




