Breaking दतिया

गृह मंत्री आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

गृह मंत्री आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
——————————————————–
दिव्यांगजनों को बैट्री वाईसकिल एवं अन्य सामग्री करेंगे वितरित
————————————————————
दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा आज 25 सितम्बर से 26 सितम्बर तक जिले के दो दिवसीय प्रवाय पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 25 सितम्बर को रात्रि 12.40 बजे भोपाल से सचखंड एक्सप्रेस द्वारा डबरा के लिए प्रस्थान कर प्रातः 5 बजे डबरा पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप माँ पीताम्बरा माई एवं शनि मंदिर में दर्शन करेंगे और बड़ौनी के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10.45 बजे आप बड़ौनी पहुंचेगे और शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। प्रातः 11 बजे आप महाराजा खेत सिंह पार्क हाईवे दतिया स्थित परिहार समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह, भोजन में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे आप आप दतिया निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित)। अपरान्ह 3.30 बजे आप पुरानी कलेक्ट्रेट में दिव्यांगजनों को बैट्री बाईसकिल एवं अन्य सामग्री के राशि 2 करोड़ के वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 5 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 7.30 बजे दतिया पहुंचेगे और गांगोटिया जी मंदिर सीतासागर में आयोजित बैठक, भोजन में भाग लेंगे। रात्रि 9 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे डबरा निवास पर पहुंचेगे।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 26 सितम्बर 2021 को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप किला चैक दतिया पर आयोजित ”आओ संवारे दतिया” कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे आप लाला के ताल खेड़ापति हनुमान मंदिर दतिया पर लाला के ताल से हाईवे मार्ग तक एवं केट आईजी दतिया राजगढ़ मार्ग एवं बड़ा बाजार दोनो ओर फेवर ब्लाक 80 लाख कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित)। अपरान्ह 3.30 बजे आप पीताम्बरा वाटिका उनाव रोड़ दतिया मं आयोजित लवकुश जयंती के कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर साय ं5 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे आप रामगढ़ पुल के पास डबरा स्थित ”अपना घर” वृद्धाश्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 7.30 बजे आप डबरा से बड़ौनकला दतिया के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे बड़ौनकलां पहुंचेगे और अनुसूचित जाति बस्ती में आयोजित अटल ज्योति विद्युतीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 10.25 बजे आप डबरा से मालवा एक्सप्रेस द्वारा हजरत निजामुद्दीन (नई दिल्ली) के लिए प्रस्थान करेंगे।

hindustan