Breaking दतिया

लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें – सांसद श्रीमती राय

लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें – सांसद श्रीमती राय
निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण हो
दतिया, 24 सितम्बर 2021/ सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि जिले में चल रहे निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण हो। जिले में आयोजित होने वाले लोकार्पण शिलान्यास एवं वितरण कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें। जिससे क्षेत्र के लोग योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले सके।
उक्त आशय के निर्देश सांसद श्रीमती संध्या राय ने शुक्रवार को न्यू कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक में केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जिले में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक विधायक भाण्ड़ेर श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री एके चाॅदिल, समिति के सदस्यगण तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सांसद श्रीमती राय ने बिन्दुवार विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत् आयोजित होने वाले शिविर, रोजगार, मेले आदि की जानकारी विभिन्न माध्यमों से जन सामान्य को प्रदाय कर स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर वितरण की कार्यवाही करें। सांसद ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर की समीक्षा के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर बनाये जाए जिसका अधिक से अधिक लोग उपयोग कर सकें। इसके लिएा शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं आवश्यकता के अनुरूप स्थान चयन किए जाये। इनके साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विद्युत बिलों में आंकलित खपत के निराकरण हेतु शिविर आयोजित कर उनके निराकरण की भी कार्यवाही करें।
कृषक संगोष्ठी आयोजित करें
उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि कृषि लाभ का धंधा बने किसान उन्नत तकनीकी का उपयोग कर कम लागत में अधिक

hindustan