Breaking दतिया

भांडेर मे रामगढ़ कंजर डेरा पर बन रही कच्ची शराब पर भांडेर पुलिस ने दी दबिश की कार्यवाही

भांडेर मे रामगढ़ कंजर डेरा पर बन रही कच्ची शराब पर भांडेर पुलिस ने दी दबिश की कार्यवाही


……………………………………
भांडेर मे रामगढ़ कंजर डेरा पर बन रही कच्ची शराब पर भांडेर पुलिस ने दी दबिश की कार्यवाही
……………………………………
दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं दतिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के मार्गदर्शन व श्रीमान एसडीओपी महोदय भांडेर मोहित यादव के सर्वेक्षण में थाना प्रभारी भांडेर रविंद्र गुर्जर एव फोर्स की कार्रवाई में आज भांडेर पुलिस ने रामगढ़ कंजर डेरा पर दबिश दी जिसमें करीब 10,000 लीटर कच्ची लहान नष्ट की गई एवं मौके पर करीबन 250 लीटर हाथ भट्टी की बनी शराब एवं 4 केनो में रखी मिली जिसे जप्त करने की कार्रवाई की गई , कार्रवाई में भांडेर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर उपनिरीक्षक संजश भदोरिया एवं हरपाल सिंह दुरसडां थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा सहायक उप निरीक्षक रमेश उज्जैनिया HC रामलाल शिशुपाल RI दिलीप बृजेश छोटे वीर सिंह प्रेम की सराहनीय भूमिका रही

hindustan