Breaking दतिया

दतिया। रामलीला समिति की बैठक मंगलवार को समाजसेवी बलदेव राज बल्लू की अध्यक्षता में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजु गुगोरिया की दुकान पर आयोजित हुई

दतिया। रामलीला समिति की बैठक मंगलवार को समाजसेवी
बलदेव राज बल्लू की अध्यक्षता में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजु गुगोरिया की दुकान पर आयोजित हुई
रामलीला समिति की बैठक में रामलीला कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए समिति के सदस्यों द्वारा हर विषय पर गहन विचार विमर्श कर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश विजपुरिया, कालका प्रसाद दुबे,रमेश गंधी, राजू गुगोरिया, डॉ राजु त्यागी,मुलु उपाध्याय, जगमोहन गेड़ा,विजय झन्डा, बिपुल नीखरा,जीतेश खरे,गुड्डा नहार,मुनमुन कुचिया आदि उपस्थित रहे।

hindustan