दतिया/ मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज अपने तीन दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे उन्होंने दतिया में विधि महाविद्यालय को नई बिल्डिंग की बड़ी सौगात दी जिसकी लागत राशि 7 करोड़ 50 लाख 93 हजार है। यह नई विधि महाविद्यालय की बिल्डिंग पूरी तरह से नए रूप में है और देखने में यह यूनिवर्सिटी का आकर लिए हुए है। इस मौके पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों पर निशाना सदा और दतिया विधानसभा के टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की टिकट वितरण प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े किए। गृहमंत्री ने कहा दतिया के कांग्रेसियों में चुनाव लड़ने का दम नहीं बचा तभी दिग्विजय सिंह को न्योता दे रहे। उन्होंने कहा कांग्रेस जिसको भी टिकट दे लेकिन जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा करें, गृहमंत्री ने कहा कांग्रेसियों में सिर्फ होड़ लगी है कि गृहमंत्री पर बयान दो ओर कांग्रेस का टिकट लो ,
दतिया से संगम कुशवाहा की रिपोर्ट हिंदुस्तान टुडे
™ 1 लाख लोगो ने देखी खबर अभी तक ™