दतिया में बुधवार दुपहर करीब दो बजे स्थानीय ठंडी सड़क स्थित एक क्लिनिक पर झोलाछाप से कराए गए इलाज के बाद मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन मजदूर को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे। जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिकी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद साथ मे मौजूद अन्य मजदूरों ने गलत इलाज का आरोप लगाया है।
मजदूर मनहोहर कुशवाहा ने बताया कि, गांव हाटीनोरा झांसी (उ.प्र.) निवासी 35 वर्षीय धनसिंह कुशवाहा कारीगर है और वह गोविंद मसाले फेक्ट्री के पास काम कर रहे थे। अचानक उनके मुँह में दर्द होने लगा और वह ठंडी सड़क स्थित छोटे फुबारे के पास झोलाछाप डॉ पीके के पास इलाज कराने के लिए पहुँचे। यहाँ झोलाछाप ने एक इंजेक्शन लगाया। इस के बाद करीब 15 मिनिट बाद धनसिंह की तबीयत खराब हुई और वह बेहोश हो कर सड़क पर गिर पड़े। इस के बाद उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। झोलाछाप पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए, अन्य मजदूरों ने कार्यवाही की मांग की है।
मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। साथ ही बताया गया है कि,मृतक का एक 17 साल का लड़का है,जो पढ़ाई करता है। मामले को लेकर कोतवाली पुलिस का कहना है, अभी इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है। अगर शिकायत मिलती है तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।




