राजगढ़ चौराहे पर कलेक्टर संजय कुमार ने लोगों के हाथ सेंट्रलाइजर से साफ करा कर मास्क वितरण किए। बिना मास्क पहनकर चलने वालों के लिए शुरू हुआ रोको टोको अभियान।बिना मास्क पहनकर चलने वालों के काटे गए चालान और वसूली गई राशि।
कलेक्टर संजय कुमार पहुंचे चालान कटवाने , और लोगों को दी समझाइश।
कलेक्टर के नेतृत्व में तहसीलदार नितेश भार्गब सीएमओ समाजसेवी डॉ राजु त्यागी, नगरपालिका अनिल कुमार दुबे नायब तहसीलदार शालिनी भार्गब सीएमएचओ डॉ एस एन उदयपुरिया टीआई रत्नेश यादव समेत तमाम पुलिसकर्मी जगह जगह रोको टोको अभियान के तहत बिना मास्क पहनकर चलने वालों लोगों के चालान काटकर राशि वसूल की गई और समझाइश भी दी गई की कोरोना से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।



