ग्वालियर

करहिया एवं रिठौदन के बीच  नहर के पैंता में  मिला शव 

भितरवार। भितरवार अनुभाग के करहिया थाना क्षेत्र  के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिठौदन और करहिया के बीच निकले नहर के पैता में  गुरुवार सुबह  एक शव को तैरते हुए देखा जिसे देखते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गयी ।और गांव के कोटवार के द्वारा   इसकी जानकारी  करहिया पुलिस को दी जिस पर करहिया पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला और  शव की शिनाख्त में जुट गई , मृतक की पहचान रामनिवास नट  पुत्र नैनाराम नट उम्र 45 वर्ष निवासी फूलपुर जिला शिवपुरी के रूप में हुई ।करहिया पुलिस मृतक के शव को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयी जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया गया

मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलपुर निवासी रामनिवास नट बुधवार की सुबह करीब 10 बजे पास के ही गांव राधापुर विचि डेरा पर में रहने वाले मान मनोवत का बहनोई परसु आदिवासी आया और उसको अपने  साथ किसी रिश्तेदार की तबीयत खराब होने पर उसे देखने के लिए ले जाने की कह मोटरसाइकिल से ले गया। शाम को लौटकर नहीं आया जब मृतक के परिजनों ने शाम को फ़ोन लगाया तो रामनिवास ने  फोन नहीं उठाया। सुबह करीब 9 बजे मृतक के परिजनों को पुलिस के द्वारा सूचना दी कि रामनिवास का शव नहर में तैरता हुआ मिला है। खबर को सुनकर मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गयी और पूरे गांव में शौक का माहौल फैल गया । मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है  पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है ।

करहिया पुलिस मामले की जांच में जुटी —

भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर

Abhishek Agrawal