Breaking

कियोस्क के सेंटर वाले हितग्राहियों से ले रहे ₹50 तहसीलदार ने संचालक को लगाई फटकार/ भितरवार /संवाददाता/ कमल साहू

स्लग/कियोस्क के सेंटर वाले हितग्राहियों से ले रहे ₹50 तहसीलदार ने संचालक को लगाई फटकार/ भितरवार /संवाददाता/ कमल साहू

एंकर– कियोस्क संचालक जनधन योजना वाले हितग्राहियों से पैसे निकालने के एवज में ले रहे 50 रुपये तहसीलदार कुलदीप दुबे ने कियोस्क संचालक को लगाई फटकार

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है जिसके चलते जन धन योजना वाली महिलाओं के खातों में सरकार द्वारा 500 रुपये डाले गए हैं जिन्हें निकालने के लिए महिलाएं कियोस्क सेंटर पहुंच रही है वही कुछ कियोस्क सेंटर संचालकों की मनमानी के चलते खाताधारकों से ₹50 ले रहे हैं जिसकी शिकायत तहसीलदार को कई दिनों से मिल रही थी वही शुक्रवार को तहसीलदार कुलदीप दुबे लॉक डाउन के चलते क्षेत्र में भ्रमण करने निकले तो एसबीआई बैंक के पास बने कियोस्क सेंटर पर पहुंचे जहां उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होते हुए देखा सभी संचालक को फटकार लगाते हुए कहां कि सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने की आपकी जिम्मेदारी है वही आपकी शिकायत मिल रही है कि आप पैसे न निकलवाने के एवज में ₹50 हितग्राहियों से ले रहे हैं यह गलत है अगर दोबारा शिकायत मिली तो आप पर कार्रवाई की जाएगी

sangam