मध्यप्रदेश

आज जो वीडियो वायरल हो रहा है किस बात का संकेत ड करता है की लोगों के अंदर ना तो प्रशासन का भय है ना ही पुलिस का चलो ठीक है लेकिन आज जो कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है वह हमारे

आज जो वीडियो वायरल हो रहा है किस बात का संकेत ड करता है की लोगों के अंदर ना तो प्रशासन का भय है ना ही पुलिस का चलो ठीक है लेकिन आज जो कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है वह हमारे परिवार समाज गली मोहल्ला गांव शहर आदि तबाह कर सकता है यदि समय रहते हमने अपने आप को सोशल डिस्टेंस की दूरी और घरों में ना रहे तो यह महामारी हमारे देश को भी बर्बाद कर सकती है यही नतीजा आज सुबह 8:00 बजे का वीडियो है डबरा के जवाहर गंज स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे देखने को मिला है यहां पर बेतहाशा सब्जी बाले चार पहिया ठेला लगाकर धड़ल्ले से सब्जी एवं फल बेच रहे हैं और लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन ना करते हुए सब्जी भी खरीद रहे है

ऐसा ही नजारा गुरुवार की शाम को 7:00 बजे से 11:00 बजे तक देखने को मिला है थोक विक्रेता सब्जी एवं फल मंडी मैं भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है लोगों को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है

डबरा से ओमबाबू प्रजापति की रिपोर्ट

sangam