दतिया

एक दिवसीय दतिया दौरे पर आए माननीय राज्यमंत्री श्री *प्रदीप पटेल* जी विधायक एवं नवनियुक्त सदस्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग मध्यप्रदेश।

आज दिनांक 20 सितंबर, 2021 को एक दिवसीय दतिया दौरे पर आए माननीय राज्यमंत्री श्री *प्रदीप पटेल* जी विधायक एवं नवनियुक्त सदस्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग मध्यप्रदेश।

दतिया मैं ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री जी को मां पीतांबरा, बन खंडेश्वर, धूमावती माई मंदिर के दर्शन कराएं तत्पश्चात सर्किट हाउस दतिया में मंत्री जी का ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने 27% आरक्षण लागू करने पर चर्चा की ताकि ओबीसी वर्ग को उसका लाभ मिल सके एवं पिछड़ा वर्ग के हितों की बात को मंत्री जी के समक्ष रखा।

उपस्थित सदस्य
ओबीसी विजय कुमार (संस्थापक ओबीसी महासभा)
कालीचरण कुशवाहा (भाजपा जिला उपाध्यक्ष)
रमाशंकर योगी (राष्ट्रीय सचिव ओबीसी महासभा
गयादीन रजक (प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी महासभा)
सुदीप यादव (जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा)
अमित कुशवाह युवा (जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा)
दिनेश सल्लम साहू, रवि बरोह, कैलाश बघेल, रिंकू यादव, अरविंद यादव, रमेश रजकLIC, जितेंद्र राजपूत, मनोज योगी, रोहित गोस्वामी, राम बहादुर गुर्जर, हरगोविंद पाल, रामस्वरूप सेन, रामकुमार मांझी, अरविंद।

hindustan