गोराघाट,सोनागिर,बडोनी और जिगना पुलिस ने अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध में की छापामार कार्यवाही


—————–000————-
दतिया। सोमबार को कलेक्टर संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के दिशा निर्देशन में जिला दतिया के गोराघाट थाना क्षेत्र में अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। सीतापुर के पास कंजर डेरो पर अवैध शराब की सूचना गोराघाट पुलिस को लगातार मिल रही थी तभी गोराघाट थाना प्रभारी कमल गोयल और बडोनी थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर के साथ सोनागिर थाना प्रभारी और जिगना थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये अवैध शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कि जिसमें 200 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 1000 लिटर लाहन मौके पर ही गड्ढा खोदकर नष्ट किया उक्त कार्यवाही में मुख्य ASI भूपेंद्र जाट,सुनील शर्मा प्रधान आरक्षक रामेश्वर शर्मा,वीरेंद्र शर्मा साथ ही आरक्षक अंकित शर्मा, एवं उपेंद्र चौरसिया और वाहन चालक जिनेंद्र तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।




