Breaking दतिया

Datia@Mpराष्ट्रीय फायलेरिया दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा

दतिया। ब्रेकिंग,,,

*राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा

।*
जिला मलेरिया अधिकारी *डॉ हेमंत गौतम द्वारा पुराना जनाना अस्पताल में* आयोजित किया गया था कार्यक्रम।
*कार्यक्रम के दौरान डॉ सुकर्ण मिश्रा ने फायलेरिया एवं हाइड्रोसिल* रोग को नियंत्रण में रखने के लिए लोगों को *सामूहिक रूप से डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई।*
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह रोग काफी खतरनाक है।
*इन गोलियों का सेवन करने से इसको रोक जा सकता हैं।*
कार्यक्रम में हरिओम यादव, डॉ राजू त्यागी, जोली शुक्ला, *लला रजक, जितेंद्र अहिरवार, कप्तान सिंह कुशवाहा,* आकाश भार्गव आदि भाजपा कार्यकर्ता *सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।*

hindustan