दतिया

एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाने पहुँचा बसई का पीड़ित परिवार

एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाने पहुँचा बसई का पीड़ित परिवार
—————————————-
दतिया। दतिया के बसई ग्राम में अनिल मांझी के घर में घुसकर महिलाओं बच्चों की मारपीट करने वाद मामला दर्ज होने पर अब बदमाशों द्वारा पीड़ित परिवार को राजीनामा के लिए धमकी दी जा रही है। जिसके चलते पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने दतिया मुख्यालय जा पहुँचा ओर जान माल की सुरक्षा की मांग की है। बता दे कि उप्र के बदमाश मनोज राय द्वारा घर मे घुसकर मारपीट ओर तोड़फोड़ की गई थी। पिडित परिजनों ने एसपी आफिस पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगाई। उल्लेखनीय है कि गुरुवार जिले में बसई ग्राम में आधा दर्जन बदमाशों ने अनिल केटव के घर मे घुसकर जमकर आतंक बरपाया। मोबाइल से वीडियो बनाने के विवाद पर यू पी के झांसी जिले के शातिर हिस्ट्रीशीटर मनोज राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल केवट के घर में घुसकर घर के सदस्यों की जमकर मारपीट कर दी थी। बदमाशों ने घर की महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा उनके संग भी मारपीट की और घर का सामान टी वी आदि सब तोड़ डाला,दो बाइके भी तोड़ दी। बसई पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मनोज राय निवासी बड़ौरा बबीना जिला झांसी, उत्तम राजपूत निवासी नोहरा बबीना,राजेश राजपूत निवासी नोहरा,संतोष यादव निवासी नोहरा,सेठू सेन निवासी बसई ,पवन राय निवासी बसई आधा दर्जन लोगों पर फरियादी अनिल मांझी पुत्र प्रभुदयाल मांझी निवासी हरिजन बस्ती केवट मोहल्ला बसई की रिपोर्ट पर धारा 427, 323, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी फरार बताये जाते है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।

hindustan