दतिया

चिताई और मुरगुवां पहुंच कर विधायक घनश्याम सिंह व्यक्त की शोक संवेदना

दतिया। सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरगुवां व चितई पहुंच कर सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने प्रबुद्ध जनों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। 

विगत दिनों कांग्रेस के जुझारू नेता सतीश कमरिया ( मुरुगवा ) की ताई जी का निधन हो गया था। बुधवार को सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह ने मुरगुवां पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया एवं सांत्वना दी। इसके बाद विधायक श्रीसिंह ग्राम चितई पहुंचे यहां विगत दिनों लालाराम कुशवाह का असमय निधन हो जाने पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।चिताई और मुरगुवां पहुंच कर विधायक घनश्याम सिंह व्यक्त की शोक संवेदना
दतिया। सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरगुवां व चितई पहुंच कर सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने प्रबुद्ध जनों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
विगत दिनों कांग्रेस के जुझारू नेता सतीश कमरिया ( मुरुगवा ) की ताई जी का निधन हो गया था। बुधवार को सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह ने मुरगुवां पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया एवं सांत्वना दी। इसके बाद विधायक श्रीसिंह ग्राम चितई पहुंचे यहां विगत दिनों लालाराम कुशवाह का असमय निधन हो जाने पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

hindustan