इंदरगढ़ ब्रेकिंग – चंबल जोन डीआईजी राजेश हिंगड़कर ने किया जिले के थानों का निरीक्षण
I6।
– डीआईजी हिंगड़कर ने आज सुबह पुलिस लाइन में पुलिस परेड का निरीक्षण किया। । तत्पश्चात धीरपुरा, इंदरगढ़, थरेट, भगुवापुरा आदि थानों का निरीक्षण किया।डीआईजी ने इंदरगढ़ थाने में तैनात संत्री रामखिलावन के सख्त पहरे और यूनिफार्म आदि की प्रशंसा करते हुए पांच सौ रुपए का नगद ईनाम देने की बात कही। इंदरगढ़ थाना प्रभारी को 31 सितंबर तक 90 परसेंट पेंडेंसी निपटाने थाने परिषद में साफ सफाई दुरस्त रखने के आदेश दिए एवं इस दौरान एएसपी कमल मौर्य, आरआई रविकांत शुक्ला समेत अन्य अफसर भी मौजूद रहे।




