एक दिवसीय निशुल्क राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन संपन्न
——————————————————-
दतिया।राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन डॉक्टर केसी राठौर के निर्देशन में बाल प्रगति वृद्ध आश्रम रामनगर कॉलोनी पर किया गया। इस दौरान आश्रम के वृद्धजनों के अलावा अन्य लोगो का परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप में डॉ बीके वर्मा नोडल ऑफिसर एनपीएचसी,
डॉ. सुरेंद्र भार्गव, नाक कान गला, डॉ. कुमेल जैदी फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ. दिनेश कुमार मटोली नेत्र रोग विशेषज्ञ, संस्था संचालक सुदीप तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत तिवारी ने किया। शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया तत्पश्चात विशेषज्ञों द्वारा आश्रम के बुजुर्गों का शिविर का पंजीयन एवं ब्लडप्रेशर व शुगर की जांच की गई। तत्पश्चात विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नेत्र रोग, नाक कान गला, एवं हड्डी रोग तथा अन्य विभिन्न विकास की रोगों के विषय में उचित सुझाव एवं सलाह देकर दवाइयां भी प्रदान की। इस दौरान वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को माल्यार्पण एवं बुजुर्गों की देखभाल से संबंधित पुस्तक भेंट कर उनका सम्मान भी किया गया। शिविर के अंत में सभी को स्वल्पाहार एवं फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मेल नर्श संजय सिसोदिया, फीमेल नर्ष सपना, दिनेश, वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग एवं अन्य जन समुदाय उपस्थित रहा।




