
दतिया । जिले में 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित होने वाला टीकाकरण महा अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। दो दिवसीय अभियान के दौरान 40 हजार डोजेज लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में ऐसे प्रयास किए जा रहे है सितम्बर अंत तक सभी को प्रथम टीका लग जाए।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने उक्त आशय की जानकारी टीकाकरण महा अभियान की जिले में की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर चैम्बर में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता मंे दी। इस दौरान उप संचालक जनसम्पर्क श्री अनूप सिंह भारतीय सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जिले में भी 25 एवं 26 अगस्त को कोरोना के संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने एवं टीकाकरण कार्य में गति देने हेतु टीकाकरण महा अभियान शुरू किया गया है। जिसकी जिले में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदाय कर टीकाकरण कार्य की सतत् निगरानी में विभिन्न विभागों के 39 सेक्टर अधिकारी बनाये गए है। जिला मुख्यालय एवं जनपद स्तरों पर टीकाकरण की जानकारी संकलित करने हेतु नियंत्रण केन्द्र भी बनाये गए है। उन्होंने कहा कि सितम्बर अंत तक जिले में सभी को टीके का प्रथम डोज लगा दिया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान प्रथम एवं द्धितीय डोज का टीका जिन्हें लगाया जाना है उनकी सूची ग्राम स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी से प्राप्त कर बीएलओ एवं पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से उन्हें टीकाकरण हेतु आमंत्रित करेंगे। कोवैक्सीन का जिन्हे ंप्रथम टीका लगय जायेगा उन्हें 28 दिन बाद दूसरा टीका जबकि कोवीशील्ड का दूसरा टीका 84 दिन बाद लगेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण महा अभियान के तहत् जिले में 40 हजार डोजेज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें टीका नहीं लगा है उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण केन्द्रों पर ले जाया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि दतिया शहर के 16 वार्डो में से प्रथम दिवस को 18 वार्ड जबकि दूसरे दिन भी 18 वार्डो में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि टीका लगाने के पीछे कोरोना की तीसरी लहर को रोककर लोेगों को सुरक्षा चक्र देना है।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 5 लाख 90 हजार टीके लगाने के विपरीत अभी तक 4 लाख 55 हजार से अधिक लोगों को कोराना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसमें 3 लाख 92 हजार लोगोें को प्रथम टीका जबकि 63 हजार लोगों को दूसरा डोज शामिल है।




