दतिया

दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने आज सोमवार को ग्राम डीरमपुरा मैं बाढ़ पीड़ित को भेजी राहत सामग्री

इंदरगढ़ ब्रेकिंग

दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने ग्राम डीमरपुरा में आज सोमवार को रतनगढ़ मंदिर के पुजारी राजेश कटारे के माध्यम से राहत सामग्री गांव में भेजी जिसमें 50 किलो आटा दाल तेल शक्कर चाय की पत्ती एवं कंबल आदि सामग्री भेजी गई रतनगढ़ मंदिर के महंत राजेश कटारे ने अपने सहयोग के साथ गांव में जाकर सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की डीमरपुरा के लोगों ने कलेक्टर को दिया धन्यवाद

hindustan