
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बेच के अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने आज जिला कलेक्टर श्योपुर का पदभार ग्रहण कर लिया है। राज्य शासन द्वारा श्योपुर जिले में नये पदस्थ कलेक्टर श्री वर्मा का स्थानातरण आयुक्त नगर पालिका निगम ग्वालियर से श्योपुर किया गया है। नवागत कलेक्टर श्री वर्मा पूर्व में अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर के पर पदस्थ रहते हुए अपनी सक्रिय सेवाएं दे चुके है।
नवागत कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने श्योपुर कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर कार्यालय के सभागार में विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने श्योपुर जिले में अतिवृष्टि के कारण नदियो में आई बाढ की जानकारी अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, एसडीएम श्योपुर श्री विनोद सिंह एवं कराहल श्री विजेन्द्र िंसह यादव से श्योपुर जिले के नक्शा पर प्राप्त की। साथ ही उन्होने श्योपुर जिले के मानचित्र पर जिल से निकालने वाले नदियो में आई बाढ से प्रभावित नगरीय निकाय श्योपुर, बडौदा और विजयपुर की जानकारी ली। साथ ही जिले की तहसील श्योपुर, बडौदा, कराहल, वीरपुर एवं विजयपुर के अलावा आदिवासी विकासखण्ड कराहल की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की।
नवागत कलेक्टर श्री वर्मा ने श्योपुर जिले की राजस्थान सीमा और मप्र सीमा पर चंबल नदी और पार्वती नदी पर बने पार्वती एक्सीडेक्ट तथा कूनो नदी वीरपुर के कूनो सायफन से निकलने वाली नहर के बारे में चर्चा की। उन्होने श्योपुर जिले मे ंसंचालित बाढ राहत कार्यो की जानकारी ली। साथ ही बाढ से प्रभावित नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रो में साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल और बिजली की व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली। नवागत कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियो से परिचय प्राप्त किया। साथ ही उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में चर्चा की।



