भितरवार। पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश भर में प्रदेश सरकार द्वारा वायुदूत ऐप के माध्यम से अंकुर अभियान चलाया गया है जिसके चलते प्रत्येक नगर से लेकर गांव तक पौधारोपण कर उनके फोटो वायुदूत ऐप पर अपलोड किए जा रहे हैं इसी के चलते नगर परिषद भितरवार द्वारा लेखा अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जहां हरियाली अमावस्या बृहस्पतिवार से इंटेक बेल पर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई तो वहीं शुक्रवार को नगर के मुख्य डिवाइडर पर भी पौधारोपण का कार्य किया गया। इस दौरान नगर परिषद द्वारा 2 दिन में लगभग 400 से अधिक पौधे नगर को हरा भरा बनाने और शुद्ध वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से नगर में लगाए गए हैं। नगरीय क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के संबंध में नगर परिषद लेखा अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रकृति को संरक्षित करने की बेहद आवश्यकता है और इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका लालन-पालन एक नौनिहाल बच्चे की तरह करें और उसे वृक्ष बनाएं यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है इसके माध्यम से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। वहीं उन्होंने आमजन से अपील की है कि लगाए गए पौधों को समय-समय पर सिंचित करें और उन को संरक्षित करें जिससे कि आने वाले समय में वह पौधा वृक्ष का रूप लेकर शीतल छाया दे सकें और समय पर प्रकृति अपना प्रारब्ध दिखा सके जिससे कि सबका जीवन सुरक्षित हो। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर परिषद उपयंत्री, सोनपाल सिंह रावत, स्वच्छता निरीक्षक विनोद खटीक, राजस्व निरीक्षक चंद्रकांत शर्मा, राकेश पाराशर, कमलेश कुशवाह सहित नगर परिषद के कई कर्मचारी और नगर के विभिन्न समाजसेवी भी उपस्थित रहे।
भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर




