ग्वालियर

जिले को ट्रेक पर लाने के लिए मीडिया का सहयोग आवश्यक-नवागत कलेक्टर जिला स्तरीय पत्रकारों से रूबरू से हुए नवागत कलेक्टर श्री शिवम वर्मा

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बेच के अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने पत्रकारों की परिचात्मक बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संबोधित करते हुए कहा कि श्योपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अतिवृष्टि से नदियों में आई बाढ के कारण नागरिकों की काफी क्षति हुई है। जिसमें जनधन हानि और मकानों को क्षति के अलावा अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित हुई है। जिनको ट्रेक पर लाने के लिए मीडिया का जिला प्रशासन में सहयोग आवश्यक है।

बैठक में नगरपालिका निगम ग्वालियर के जेडी श्री आरके श्रीवास्तव, सहायक संचालक जनसपंर्क श्री जेपी राठौर तथा प्रिट, इलेक्ट्रोनिक, सोशल मीडिया से संबंधित जिला स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।

नवागत कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने पत्रकारो को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि बाढ से प्रभावित व्यक्तियों को पहुंची क्षति का सर्वे प्रारंभ हो गया है। जिन व्यक्तियों के मकान डैमेज हुए है। उनकों प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत मकान बनाने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जावेगी। उन्होने कहा कि श्योपुर शहर की व्यवस्थाओ को प्रभावी बनाने के लिए रात में भी गश्त किया जावेगा। इसके उपरांत कल ग्रामण क्षेत्रो का दौरा किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जावेगा। उन्होने पत्रकारो से बाढ की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और कहा कि बडौदा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को बहाल करने के लिए विधुत विभाग के अधिकारियो से शीघ्र कार्यवाही कराई जावेगी।

नवागत कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले को उचाईयो पर पहुंचाने के लिए टीम भावना के साथ सभी कार्यो को कराने की पहल की जार ही रही है। बाढ और विकास की दिशा में लगाये गये ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिनके द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वहन समय सीमा में नही करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उन्होने कहा कि मीडिया के प्रतिनिधि कभी भी मेरे मोबाइल नंबर 8839929081 एवं व्हाटसएप नंबर 7376250014 पर संपर्क कर सकते है। साथ ही सूचनाए डाली जा सकती है। उन्होने कहा कि अधिकारियों को विभिन्न कार्यो के लिए जिम्मेदारी दी गई है।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि श्योपुर में आई बाढ से निजात दिलाने के लिए अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। इसके अलावा नगर निगम ग्वालियर, मुरैना से भी अधिकारी/कर्मचारी बुलाये गये है। जिससे जिला ट्रेक पर लाया जा सकें। उन्होने कहा कि गैस सिलेडर उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास किये जावेगे। जिनका वितरण प्रभावित क्षेत्रो के व्यक्तियों को किया जावेगा। उन्होने कहा कि अधिकारियों की परिचात्मक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें उनकों कार्य करने के टास्क दिये गये है। उन्होने कहा कि जिले के आवदा डैम का निरीक्षण किया जावेगा। साथ ही जल भराव की स्थिति का आंकलन किया जावेगा। उन्होने कहा कि पत्रकारों द्वारा परिचात्मक बैठक में दिये गये सभी सुझावो पर अमल किया जावेगा। पत्रकार किसी भी समय जिले के विकास और बाढ क्षेत्रो की स्थिति से अवगत कराते रहे, बताये गये बिन्दुओं पर समय सीमा में कार्यवाही की जावेगी।

hindustan