Breaking दतिया

25 वर्ष पूर्ण होने पर सोनालिका ट्रेक्टर्स ने आयोजित किया महोत्सव* सोनालिका इंटरनेशनल ट्रेक्टर्स के 25 वर्ष पूरे होने पर *विकास व्हीकल्स के द्वारा वृहद कृषक संगोष्ठी एवं पुरुष्कार वितरण* समारोह सोनालिका महोत्सव का आयोजन *गहोई वाटिका में किया गया

दतिया। न्यूज़,,,

*25 वर्ष पूर्ण होने पर सोनालिका ट्रेक्टर्स ने आयोजित किया महोत्सव*
सोनालिका इंटरनेशनल ट्रेक्टर्स के 25 वर्ष पूरे होने पर *विकास व्हीकल्स के द्वारा वृहद कृषक संगोष्ठी एवं पुरुष्कार वितरण* समारोह सोनालिका महोत्सव का आयोजन *गहोई वाटिका में किया गया।*
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनालिका कंपनी के *शिवेंद्र सिंह स्ट्रेटिजिक एरिया मैनेजर, गणेश पाल राणा सर्विस एरिया* मैनेजर एवं गुरुप्रीत सिंह रिटेल हेड उपस्थित रहे।
*कार्यक्रम में कम्पनी द्वारा 450 कृषकों को लकी ड्रा निकाल कर* पुरुष्कृत किया गया।
*कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुरदास सिंह, वासुदेव सिंह पूर्व सरपंच खेरी,* चंदन यादव, मुकेश यादव, हुकुम सिंह यादव *आदि गणमान्य नागरिकों ने कृषको को उपहार वितरित किये।*
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विकास *विहिकल्स की ओर से डीलर विकास गुप्ता, आकाश गुप्ता,* मैनेजर अरुण तिवारी द्वारा स्वागत किया गया।
*इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, रोहित त्रिपाठी, नितिन गोस्वामी, विवेक सोनी,* सतीश गुप्ता, अनिल पाल, रोहन दास एवं *प्रेम नारायन पाल सहित कृषकगण उपस्थित रहे।*
अंत में सभी का आभार आकाश गुप्ता ने किया।

hindustan