Breaking दतिया

शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम सीतापुर में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्रों का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन

दतिया।आज इस विदाई के मौके पर मुझे गर्व है कि मैं आप जैसे होनहार छात्रों की शिक्षक रही हूं प्रीति श्रीवास्तव एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय सीतापुर में हुआ विदाई समारोह का आयोजन किया। शनिवार को एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम सीतापुर में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्रों का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम की शुरुआत में सर्व प्रथम मां। सरस्वती का पूजन किया गया तत्पश्चात सभी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत विद्यालय की शिक्षका प्रीति श्रीवास्तव द्वारा किया गया संस्था प्रधान कैलाश तिवारी के द्वारा बच्चों के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए कहा कि आप हमेशा उन्नति के शिखर को पायें इसी प्रकार संस्था की शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहां । आज इस विदाई के मौके पर मुझे गर्व है कि मैं आप जैसे होनहार छात्रों की शिक्षक रही हूं। आपने हमेशा मेहनत और लगन से हमारे विद्यालय का मान बढ़ाया है।lआपकी यह यात्रा जहां समाप्त हो रही है वहीं एक नए अध्याय की शुरुआत भी है मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं कि आप अपने जीवन में हर मुकाम को हासिल करें आप जहां भी जाएं हमेशा अपनी मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़े की अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में संस्था के समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने सहभागिता की।

Abhishek Agrawal