भोपाल मध्यप्रदेश

नसरुल्लागंज अजब है एमपी सबसे गजब है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं। कि आपने। मृत व्यक्ति का प्रमाण पत्र बनता हुआ देखा होगा। लेकिन एमपी के। नसरुल्लागंज के। हमीदगंज ग्राम पंचायत में। जीवित व्यक्ति कभी। कभी मृत्यु प्रमाण पत्र बनने लगा


ग्राम पंचायत ने जिंदा व्यक्ति को दिया मृत्यु प्रमाण पत्र

एक जिंदा व्यक्ति को ग्राम पंचायत ने कर दिया मृत घोषित, अपने आप को जीवित साबित करने के लिए लगा रहा अधिकारियों के चक्कर

एंकर -मुख्यमंत्री के शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली नसरुल्लागंज तहसील इन दिनों चर्चा में बना हुआ है कई तरह की आसामान्य घटनाएं दिन प्रतिदिन सामने आ रही है एक दिलचस्प मामला मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से सामने आया हैं जिसमें हमीदगंज ग्राम पंचायत ने एक गरीब व्यक्ति को ग्राम पंचायत द्वारा 6 साल पहले मृत घोषित कर दिया और उसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी बना दिया, जिससे गरीब आदिवासी व्यक्ति को मिलने वाली सभी सरकारी योजनाएं बंद हो गई जिसके कारण मनसा लाल को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम पंचायत की एक लापरवाही गरीब व्यक्ति पर भारी पड़ गई । जिसके कारण आज भी अपने आप को जिंदा करने के लिए अधिकारियो दफ्तर के चक्कर लगा रहा है देखा जाए तो ये बहुत ही शर्मनाक वाक्य है कि एक व्यक्ति को अपने जिंदा होने के सबूत देने पड़ रहे हैं, इसके चलते वे तहसील के चक्कर काट रहा है कि कोई उसे जीवित कर दें।
पूरा मामला जब मीडिया द्वारा एसडीएम के सामने लाया गया तो प्रशासन भी हरकत में आया और नसरुल्लागंज अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सिंह तोमर ने इसमें जांच के आदेश दिए और दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही।

hindustan