चीनौर के पास ररूआ धाम में सावन माह के तीसरे सोमवार को महिलाओं ने शिव मंदिर पहुंचकर चढ़ाया जल रखा उपवास मांगी सुख समृद्धि पास में ही सिद्ध दांगी बाबा मंदिर पर सांप के कटे हुए मरीज 5 परिक्रमा लगाने पर पूर्ण रूप से होते हैं ठीक ग्रामीणों अशोक परिहार हेमंत परिहार ने बताया दोनों मंदिर कई बरसों पुराने हैं आसपास क्षेत्र में कहीं किसी भी प्रकार का सर्प किसी व्यक्ति को काट ले तो सिद्ध दांगी बाबा के नाम का बंद लगा दे और बाबा पर लाकर 5 परिक्रमा लगवा दें तो मरीज पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है
1बाइट/ वीरेंद्र कुमार महाराजपुर
2 बाइट/अजय परिहार डबरा
3वाइट/नरेश धानुक टेकनपुर
4वाइट/ लता झा चीनौर
5/वाइट मानसिंह परिहार ग्रामीण ररूआ
संवाददाता ज्ञानसिंह मौर्य चीनौर

