दतिया

राहत शिविर में सुविधायें पाकर कैलाश हुआ खुश


दतिया, 06 अगस्त 2021/ जिले में गत दिनों सिंध नदीं में आई बाढ़ ने नदी के पास बसे गांवों के ग्रामीणों का जन-जीवन प्रभावित कर दिया। बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने 8 स्थानों पर राहत शिविरों की व्यवस्था की।
सुनारी में गुड़ बनाने के कारखाना मंे पाली गांव के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिवरि की व्यवस्था की गई है। इस शिविर में पीड़ितों के ठहरने के साथ-साथ भोजन एवं खाने-पीने के समुचित प्रबंधन किए गए ह।
शिविर में रह रहे सुनारी (पाली) के श्री कैलाश धोबी सहित अन्य बाढ पीड़ितों ने बताया कि शिविर में प्रशासन ने सभी सुविधायें उपलब्ध करा रहा है। ठहरने के साथ भोजन, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। श्री कैलाश का कहना है कि बाढ़ ने उनका सबकुछ छीन लिया है। इस दुख के समय में प्रशासन पूरी मदद कररहा है। शिविर में प्राप्त हो रही है सुविधाओं से वह खुश है।

hindustan