Breaking दतिया

बडौनी पुलिस ने लगातार रेस्क्यू कर 72 लोगो सुरक्षित निकाला

भितवार के ग्राम बड़गोर, विछोटी में फँसे थे ग्रामीण
दतिया। सिंध एवं महुअर नदी जलस्तर बढ़ने से बड़ौनी क्षेत्र में बडौनी पुलिस का लगातार 48 घंटो से रेस्क्यू जारी है। बड़ौनी पुलिस ने भितवार क्षेत्र के सिंध नन्दी में बाढ़ आने से बड़गोर एवं विछोटी ग्राम के लोग बुरी तरह फंस गए थे। जिन्होने एक वीडियो जारी जिला प्रशासन से बचाने की गुहार लगाई थी। जिस पर रात होने की बजह से हेलिकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू नही किया जा सका। लेकिन उसके बाबजूद बड़ौनी थाना प्रभारी शैलेन्द्र गुर्जर ने बड़गोर ओर विछोटी में रेस्क्यू कर 72 लोगो सुरक्षित बाहर निकाला है। बड़ौनी थाना प्रभारी टैक्टर को खुद चलाकर अपने दल बल के साथ ग्रामीणों के बीच पहुंचे। बडौनी थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह गुर्जर सिंध नदी के निचले स्थर पर बने गांव है ग्राम पाचौर मडियन और छिडोरि गांव में पहुंचकर थाना प्रभारी ग्रामीणों को दे रहे समझाइश। निचले स्थर से सुरक्षित जगह पर ले जाने की दे रहे समझाइश। बडौनी पुलिस का लगातार 48 घंटो से रेस्क्यू जारी।इससे पहले भी बडौनी थाना क्षेत्र के कई इलाकों में बाढ़ में फसे लोगो को रेस्क्यू के जरिए सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। वही शैलेन्द्र गुर्जर ने बताया कि भारी बारिश से मकान धराशाई और गांव में जलस्तर बढ़ा है। लोगों की सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वही ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। वही ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में हम आपके साथ है।

hindustan